बाड़मेर : घट रहा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, 203 नए केस आने के साथ ही 261 लोग डिस्चार्ज

By: Ankur Sat, 15 May 2021 10:53:49

बाड़मेर : घट रहा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, 203 नए केस आने के साथ ही 261 लोग डिस्चार्ज

कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होते हुए हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने ला रही थी लेकिन बीते दिन शुक्रवार को आने वाले आंकड़े राहत दिलाने वाले हैं।कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घट रहा है। शुक्रवार को 203 नए केस आने के साथ ही 261 लोग डिस्चार्ज हुए है। तीन रोगियों ने दम तोड़ दिया है। गत दिनों रोज संक्रमित आने वाले मरीजों का आंकड़ा 600 पार कर गया था जो कि अब नियंत्रण में नजर आ रहा हैं।

सीएमएचओ डाॅ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3166 रह गया है। पिछले कुछ दिनों से शुभ संकेत मिल रहे हैं कि काेराेना के राेगियाें की संख्या में कमी आ रही है। हालांकि आरटीपीसीआर में संक्रमित घट रहे हैं, जबकि एचआरसीटी पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बाड़मेर जिला अस्पताल में 380 व बालोतरा में 64 एचआरसीटी संक्रमित मरीज भर्ती है।

राजस्थान में कोरोना : नए केसों में 11 फीसदी की गिरावट; मिले 14,289 नए मरीज, 155 मौतें

राजस्थान में 24 घंटे में 14,289 नए कोरोना मरीज मिले और 55 लोगों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में कोरोना के 67,789 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 14,289 पॉजिटिव निकले। राज्य में संक्रमण की दर 21% से ऊपर रही। इससे पहले 11 मई को राज्य में 83,851 सैंपल जांचे गए थे, तब 16,080 सैंपल पॉजिटिव मिले थे और संक्रमण की दर 19.17% थी। बीते चार दिन की रिपोर्ट देखे तो राज्य में 19% सैंपलिंग कम हुई है, जिससे केसों में 11% तक की गिरावट आई है। राज्य में शुक्रवार को एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2.12 लाख के पार हो गई। 13270 मरीज रिकवर हुए।

ये भी पढ़े :

# केंद्र सरकार को उम्मीद - दिसंबर तक 18 से 44 साल की उम्र के सभी लोगों को लग जाएंगे टीके

# यूपी: 17 मई से 23 जिलों में 18-44 वर्ष के लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन; रायबरेली और प्रयागराज में गंगा किनारे मिलीं सैकड़ों लाशें

# छत्तीसगढ़: बीते 24 घंटे में मिले 7594 नए कोरोना मरीज, 172 की हुई मौत; 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

# राजस्थान: जयपुर में पॉजिटिविटी रेट 30% से ज्यादा; पिछले 24 घंटे में मिले 2823 नए कोरोना मरीज, 58 की हुई मौत

# राजस्थान: जांच 19% घटाई, नए केसों में 11 फीसदी की आई गिरावट; 24 घंटे में मिले 14,289 मरीज, 155 मौतें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com